मध्य प्रदेश में ठंड और बढ़ने वाली है, जिसका असर लोगों के सामान्य जनजीवन पर पड़ेगा, दरअसल कल यानी 7 जनवरी से ठंड का दूसरा दौर शुरू हो रहा है, प्रदेश में कड़ाके की ठंड बढ़ेगी, दरअसल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा, जिस कारण उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में बर्फीली हवाओं की रफ्तार में और भी बढ़ोतरी होगी, राज्य में ग्वालियर, सागर, उज्जैन, मुरैना, उज्जैन, रीवा संभाग में कोहरा पड़ेगा।

 मौसम विभाग के मुताबिक रविवार से प्रदेश के उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में सिस्टम सक्रिय हुआ है, वहीं पश्चिमी विक्षोभ के कारण इसका असर मध्य प्रदेश में 7 जनवरी से होगा, वहीं 10 जनवरी को कई जिलों में हल्की बारिश का अनुमान है, कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी की आशंका जाताई जा रही है, साथ ही शीतलहर की संभावना है।

 कई हिस्सों में लुढ़केगा पारा !

मध्य प्रदेश में उत्तर दिशा से ठंड हवाए बढ़ेंगी, जिनकी गति तेज होगी, इससे ठंड का असर देखने को मिलेगा, इससे दिन-रात के तापमान में आएगी।

छत्तीसगढ़ में कैसा रहेगा मौसम का हाल?

छत्तीसगढ़ में आज ठंड से लोगों को राहत मिलने जा रही है,  दरअसल पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण आज पारा चढ़ने की आशंका है, आज राजधानी रायपुर में मौसम शुष्क रहने की आशंका है, आसमान खुला रहेगा, जहां का तापमान अधिकतम 30 डिग्री और न्यूनतम 13 डिग्री सैल्सियस तापमान रहने का आशंका है।

कल यानी 7 जनवरी से प्रदेश में ठंड फिर बढ़ेगी, राज्य में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है, तापमान में दो दिनों में 2 डिग्री सैल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है, हालांकि बीते रविवार (Sunday) को प्रदेश का दुर्ग जिला सबसे गर्म रहा, जहां का तापमान 32 डिग्री सैल्सयस दर्ज किया गया,  जबकि अंबिकापुर सबसे ठंड रहा, जहां का तापमान 6.3 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया।

इसे भी देखे:- MP सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान, 3 पंचायतों का बदला नाम, अब ‘गजनीखेड़ी’ होगी ‘चामुंडा माता नगरी’, जहांगीरपुर और मौलाना गांव को मिली नई पहचान

उज्जैन में राहगीरी आनंद उत्सव का आयोजन, अलग अंदाज में नजर आए मुख्यमंत्री ‘मोहन’, ‘गंगा तेरा पानी अमृत’ सुनाया भजन

दंतेवाड़ा: सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 4 नक्सली ढेर, जवानों का सर्चिंग ऑपरेशन जारी

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here