बलौदा बाजार में रायपुर मार्ग पर गोड़ा गांव के पास भीषण सड़क हादसा हो गया, जहां डीजल भरा टैंकर रास्ते में खड़े ट्रेलर को टक्कर मार दी, जिसके बाद टैंकर में भीषण आग लग गई।
इस घटना में टैंकर चालक की मौके पर मौत हो गई, जबकि टैंकर पूरी तरह से जल गया, जिसके बाद दमकल की आधा दर्जन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया ..लेकिन तब तक टैंकर जलकर खाक हो चुका था, इस दौरान सड़क मार्ग पर लंबा जाम लग गया।
वहीं जाम के कारण लोगों को आवाजाही करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा, वहीं पुलिस मामले की कार्रवाई में जुट गई है।