सीएम मोहन यादव ने खाद को लेकर मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की, वहीं बैठक में कई जिलों में माकिस उर्वरक व्यवस्था पर चर्चा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस बैठक का आयोजन समत्व भवन में किया गया था, इस बैठक में प्रदेश के सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग, अपर मुख्य सचिव राजेश राजौरा, अपर मुख्य सचिव अशोक बर्णवाल और अधिकारी मौजूद रहे।
सीएम मोहन यादव ने कहा है कि खेतों में खाद की उपबल्धता होना जरुरी है, डीएपी, यूरिया समेत कई रासायनिक उर्वरक समय पर उपलब्ध हो यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए, गौवंश आधारित जैव उर्वरकों को प्रोत्साहन दिया जाना चाइए, किसान (कृषक) पारम्परिक अनुभव और खुद की पहल पर भारी मात्रा में जैविक खाद का इस्तेमाल कर रहे हैं, जो मिट्टी की गुणवत्ता को बढ़ाती है, इसके इस्तेमाल के लिए किसानों को प्रोत्साहित करने का मॉडल विकसित हो, सीएम ने कहा कि रासायनिक उर्वरकों का इस्तेमाल जैविक और प्राकृतिक खाद जैसे विकल्प किसानों को उपलब्ध कराया जाए।
दरअसल इस बैठक में राज्य में फसलों की बुवाई करीब 97 फीसदी है, अब तक 32 लाख मीट्रिक टन से ज्यादा यूरिया खाद का वितरण हुआ है, वहीं 9 लाख 29 हजार मीट्रिक टन एनपीके, 10 लाख 58 हजार मीट्रिक टन एसएसपी वहीं 91 हजार मीट्रिक टन एमओपी. का वितरण हो चुका है।
इसी तरह 10 लाख 82 मीट्रिक टन डीएपी और 20 लाख 11 हजार मीट्रिक टन डीएपी + एन.पी.के. का वितरणआ हो चुका है।