छत्तीसगढ़ का युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड पर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है, वारदात में शामिल 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन हत्या का मुख्य आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर अब भी फरार, फिलहाल पुलिस इसकी तलाश में जुटी है।

चचेरा भाई ही निकला हत्यारा !

दरअसल बीजापुर में पत्रकार के हत्या केस में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, हालांकि जिन आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है, उनमें से एक मृतक पत्रकार मुकेश का चचेरा भाई रितेश भी है।

दरअसल मृतक सुरेश चंद्राकर के भाई रितेश ने ही रात को मुकेश की ठेकेदार के साथ मीटिंग फिक्स की थी, जिसके बाद से ही मुकेश का फोन बंद हो गया, जिसके बाद उसके भाई ने ही गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी। मामले में रितेश, महेंद्र रामटेके और दिनेश चंद्राकर को गिरफ्तार किया।

वहों जांच में पुलिस ने मोबाइल की आखिरी लोकेशन के आधार पर कार्रवाई शुरू  की थी, काफी छानबीन के बाद पुलिस को कड़ी मशक्कत के बाद ठेकेदार की जमीन पर बने सैप्टिक टैंक में उसका शव मिला।

पुलिस के मुताबिक आरोपी रितेश चंद्राकर ने मुकेश को खाने पर बुलाया था, इसी बीच कामकाज में रोक लगाने पर रितेश और मुकेश के बीच विवाद हुआ था,  इस बीच योजना के तहत  रितेश चन्द्राकर और सुपरवाईजर महेन्द्र मुकेश के सिर, छाती, पेट और पीठ पर लोहे की रॉड से हमला किया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here