छत्तीसगढ़:

बीजापुर पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है,  दरअसल आरोपियों ने पत्रकार पर रॉड से कई बार किया था, जिससे उसकी मौत हुई थी,  पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मुकेश चंद्राकर के सिर पर चोट के 15 निशान पाए गए, जिसमें लीवर के 4 टुकड़े,  5 पसलियों को तोड़ी गई गई थी, साथ ही गर्दन टूटी और हार्ट फटी हुई थी, हालांकि शव का पोस्टमार्टम करने वाले डाक्टर ने भी इस हत्या से हैरान है।

बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है, दरअसल इस केस की जांच SIT कर रही है, जिसने मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर को हैदराबाद से गिरफ्तार किया है।

रितेश चंद्रकार समेत 2 आरोपियों की पहले हो चुकी है गिरफ्तारी

इस मामले में मृतक पत्रकार मुकेश का चचेरी भाई रितेश चंद्राकर समेत 2 और आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है, वहीं बीते रविवार को बीजापुर जिला प्रशासन ने आरोपी सुरेश के अवैध निर्माण पर बुलडोजर की कार्रवाई की थी और अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया, इसके अतिरिक्त 3 बैंक अकाउंट को भी सीज कर दिया गया था, इस पर सीएम विष्णुदेव साय ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं,

SIT कर रही है केस की जांच

वहीं इस हत्या मामले की जांच के लिए सरकार ने SIT का गठन किया था, जिसमें 11 सदस्यीय टीम शामिल है, वहीं फरार ठेकेदार सुरेश चंद्राकर को लगातार ट्रेस किया जा रहा था, जिसके बाद रविवार को देर रात उसे हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया, दरअसल सुरेश हैदराबाद में अपने ड्राइवर के घर पर छिपा था, उसे ट्रैक करने के लिए पुलिस ने 200 सीसीटीवी फुटेज की मदद और करीब 300 मोबाइल नंबरों का पता लगाया था।

पत्रकार संगठनों में खासा रोष

आपको बता दें पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड पर पत्रकार संगठन में खासा रोष है, प्रदेशभर में  आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।

मध्य प्रदेश में कल से बढ़ेगी ठिठुरन, शीतलहर और बारिश का अलर्ट, छत्तीसगढ़ में ठंड से राहत ! उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में सिस्टम एक्टिव

उज्जैन में राहगीरी आनंद उत्सव का आयोजन, अलग अंदाज में नजर आए मुख्यमंत्री ‘मोहन’, ‘गंगा तेरा पानी अमृत’ सुनाया भजन

उज्जैन में राहगीरी आनंद उत्सव का आयोजन, अलग अंदाज में नजर आए मुख्यमंत्री ‘मोहन’, ‘गंगा तेरा पानी अमृत’ सुनाया भजन

बलौदा बाजार: डीजल से भरे टैंकर की टक्कर से ट्रेलर में लगी आग, एक की मौत, तफ्तीश में जुटी पुलिस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here