हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 3 दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने प्रदेश के विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया, इस मौके पर अमित शाह ने धुर नक्सल प्रभावित इलाका गुंडम का दौरा किया, दरअसल यह पहला मौका था कि किसी केंद्रीय गृह मंत्री ने यहां का दौरा किया।
बस्तर से लौटने के बाद केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने सुरक्षा को लेकर समीक्षा बैठक की, इस बैठक में सीएम विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम और प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा भी मौजूद रहे, साथ ही संबंधिक विभागों की अधिकारी भी शामिल हुए।
नक्सलवाद खत्म करने पर बनी रणनीति !
इस बैठक में नक्सल उन्मूलन को लेकर रणनीति पर चर्चा की गई और इस पर तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए गए, साथ ही नक्सल पुनर्वास नीति का प्रचार प्रसार करने पर जोर दिया गया, इस बैठक में आगामी 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद खत्म करने को पर भी रणनीति तैयार की गई।
क्या खत्म होगा नक्सलवाद?
अब सवाल यह उठता है कि क्या प्रदेश से पूरी तरह से नक्सवाद खत्म हो पाएगा या नहीं, यह तो आगामी और निर्धारित समय पर पता चल पाएगा।