नीमच जिले में भारी ठंड के साथ ही सुबह से घना कोहरा छाया है, जिससे हर रोजमर्रा की जिंदगी और सामान्य जनजीवन प्रभावित हो रहा है, जिले में विजिबिलिटी 100 मीटर से भी कम है, वहीं वाहन चालकों को आवाजाही करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, सुबह-शाम के वक्त लोगों को हेडलाइट जलाकर वाहन चलाना पड़ रहा है …लोग ठंड से राहत पाने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं… और घरों के अंदर ही रहने को भी मजबूर है।
दरअसल नीमच जिले में सुबह घना कोहरा छा गया…जिस वजह से विजिबिलिटी 100 मीटर से भी कम रही, सुबह से ही ठिठुरन वाली ठंड देखने को मिली.. वहीं ठंड और ठिठुरन से लोग राहत पाने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं, वहीं कोहरे की वजह से रोजमर्रा की जिंदगी में बदलाव देखा जा रहा है. चालकों को वाहन चलाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, किसानों के मुताबिक हाल ही में मौसम खराब था जिसके बाद अब घने कोहरे से फसलों को नुकसान हो सकता है।
इन लिंक पर क्लिक करें: –
दमोह में बस और ट्रक के बीच भिड़ंत, 24 से ज्यादा लोग घायल, तफ्तीश में जुटी पुलिस