छत्तीसगढ़ के कोरबा में स्थित टीपीनगर क्षेत्र में एक कपड़े की दुकान में अचानक आग लग गई। देखते-देखते आसपास के आधा दर्जन से अधिक दुकानों तक आग फैल गई। भीषण गर्मी में आग की लपटें और तेज होती गई और चारों ओर जलती आग ही दिखाई पड़ रहे थे। इस दौरान धीरे-धीरे अन्य दुकानों में भी आग फैलने लगी और चारों ओर धुंआ—धुंआ दिखने लगा। जानकारी लगते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर गईं।
नगर निगम के तीन मंजिलें भवन में भीषण आगजनी की इस घटना में प्रथम मंजिल में कई लोग फंस गए। घटना के बाद अंदर भगदड़ मच गई और जान बचाने के लिए प्रथम मंजिल के खिड़की से कूदने लगे। इनमें महिलाएं भी शामिल थीं। आग कैसे और क्यों लगी इस बात का पता नहीं चल सका है।
यह भी पढ़ें- दिल्ली-NCR में बारिश ने दिलाई प्रचंड गर्मी से राहत
दुकानों के ऊपर दफ्तरों में फंसे लोग
दुकानों के ऊपर इंडियन बैंक और कुछ अन्य कार्यालय संचालित हैं। यहां फंसे लोगों ने ही खिड़की से छलांग लगाकर अपनी जान बचाई। मुख्य मार्ग में हुई घटना की वजह से मौके पर भारी भीड़ लग गई। सड़क पर जाम लगने की वजह से मुख्य मार्ग में आवागमन बंद कर दिया। यातायात पुलिस ने मार्ग को डायवर्ट किया है ताकि राहत कार्य में आसानी हो सके।
दुकानदार ने दिखाई समझदारी
आगजनी की घटना जहां हुई उसके ठीक नजदीक में एक हैंडलूम की दुकान है। संचालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए नीचे गद्दा बिछा दिया। इसकी वजह से पहले मंजिल में फंसे लोगों आसानी से नीचे कूद गया और उन्हें ज्यादा चोट नहीं लगी।