गुजरात में भरूच जिले में एक रासायनिक संयंत्र में जहरीली गैस निकलने लगी, जिसकी चपेट में आने से 4 कर्मचारियों की मौत की खबर हैं, घटना दहेज थाना क्षेत्र की है, दरअसल बीते शनिवार को कंपनी के अंदर कर्मचारी काम कर रहे थे, इस दौरान गुजरात ‘फ्लोरोकेमिकल्स लिमिटेड कंपनी यानी जीएफएल की उत्पादन इकाई में पाइप से जहरीली गैस का रिसाव होने लगा, जिस कारण कर्मचारी बेहोश हो गए, जिन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया, इनमें से 3 कर्मचारियों की तड़के ही मौत हो गई, जिसके बाद चौथा कर्मचारी भी दम तोड़ दिया।
जानकारी के मुताबिक कंपनी के सीएमएस संयंत्र के पाइप से गैस रिसाव हो रहा था, जिस कारण 4 कर्मचारी बेहोश हो गए, जिन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां घटना से चारों कर्मियों की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
शहडोल: दर्दनाक सड़का हादसे में युवक की मौत, तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी थी टक्कर