मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव यूपी के मथुरा पहुंचे, जहां वे सपरिवार श्रीकृष्ण-जन्मभूमि और बांके बिहारी के दर्शन किए, इस  अवसर पर उन्होंने ऐलान किया कि मध्यप्रदेश में भी श्रीकृष्ण के जन्म और शिक्षा समेत उनके अन्य स्थानों को तीर्थ-स्थल के तौर पर विकसित करेंगे, साथ ही कहा कि मध्य-प्रदेश सरकार ‘श्रीकृष्ण पाथेय’ का निर्माण करेगी, जिसमें भगवान  श्री-कृष्ण की जन्मस्थली मथुरा को भी शामिल करेंगे।

सीएम सपरिवार किए श्रीकृष्ण जन्मस्थली और बांके बिहारी के दर्शन

मथुरा में मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण जन्मस्थली और बांके बिहारी के दर्शन किया और सपरिवार बाजार घूमने पहुंचे, इस अवसर पर सीएम ने मथुरा में लड्डू गोपाल श्री कृष्ण की प्रतिमा खरीदी, जिसका सीएम मोहन यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट शेयर किया, उन्होंने लिखा कि ‘भगवान श्री कृष्ण की जन्म-स्थली में दर्शन के बाद मधुसूदन के बाल स्वरुप की प्रतिमा की खरीददारी की, लड्डू गोपाल का मनमोहक विग्रह इतना सुंदर, जैसे प्रभु स्वयं ही हों, साथ ही लिखा कि श्री कृष्ण की कृपा मध्य प्रदेश वासियों पर बनी रहे, सबका मंगल-कल्याण हो।

इस दौरान CM मोहन यादव ने वृंदावन के एक होटल में कुल्हड़ में लस्सी पी, उन्होंने कहा कि ‘वृंदावन के भक्ति-मय वातावरण ने इस कुल्हड़ वाली लस्सी का आनंद डबल कर दिया, जिसके बाद उन्होंने लस्सी का खुद अपने मोबाइल से UPI पेमेंट किया।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here