छत्तीसगढ़ में 2 समुदायों के बीच धर्मांतरण का मामला गहराता जा रहा है, मामला नारायणपुर के एड़का थाना क्षेत्र का है, जहां नए साल के पहले दिन गोर्रा गांव में भी धर्मांतरण को लेकर 2 समुदाय के बीच जमकर विवाद हुआ, वहीं जब पुलिस समझाने पहुंची तो गुस्साई भीड़ एसपी पर हमला कर दिया, जिससे वोर गंभीर रूप से घायल हो गए।
दरअसल धर्मांतरण मामले में रविवार को 2 पक्षों के बीच मारपीट हुई थी, जहां आदिवासी समाज ने दूसरे पक्ष पर जोर जबरदस्ती धर्मांतरण कराने का आरोप लगाया था, विरोध में आदिवासी समाज ने बैठक बुलाई थी, विवाद शनिवार से शुरू हुआ था, जब कुछ लोग गोर्रा गांव में हथियार और लाठी-डंडो साथ पहुंचे थे, जहां गांव के लोगों से मारपीट की, भीड़ जुटने पर हमलावर मौके से फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ हिंसक हो गई, ऐंड़का थाने के टीआई तुलेश्वर जोशी पर भी हमला किया गया, जिससे वे भी घायल हो गए, थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी।