भोपाल गैस कांड का कचरा जलाने को लेकर पीथमपुर में जमकर बवाल हुआ, भारी संख्या में लोगों की भीड़ नजर आई, लोगों ने यूनियन कार्बाइड के कचरे को जलाने का जमकर विरोध प्रदर्शन किया, प्रदर्शन के दौरान यहां तक की लोगों ने आत्महत्या तक करने की कोशिश की और सरकार से यूनियन कार्बाइड का कचरा ना जलाने की मांग की, दरअसल यूका का कचरा जलाया जाना है, जिसका इंदौर और प्रीतमपुर समेत आसपास के लोगों ने विरोध किया, सड़कों पर जमकर हंगामा किया, वहीं प्रदर्शनकारियों को भगाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया,
वहीं प्रदर्शन के बीच दो लोगों ने आत्मदाह का भी प्रयास किया, जिन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया,
भोपाल गैस कांड के कचरे को लेकर पीथमपुर के लोगों में खसा आक्रोश है, उन्हें चिंता है कि यह विषैला कचरा कहीं उनके लिए खतरा न बन जाए, जिस कारण से पीथमपुर के लोग सड़कों पर प्रदर्शन किया, हालांकि इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।
इस मामले पर सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार अनशन पर बैठकर अपना विरोध जताया , उन्होंने कहा कि 337 मैट्रिक टन जहरीला कचरा जलाने से यहां के निवासियों को कैंसर का खतरा है।
इस प्रदर्शन में इंदौर, धार की कई सामाजिक संस्थाएं पीथमपुर पहुंची, इसका विरोध जताया, इन संस्थाओं में मजदूर, किसान, रहवासी संघ ने प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया।
लोगों ने इसके विरोध में इंदौर में भी प्रदर्शन किया।