सीएम मोहन यादव उज्जैन के राहगीरी आनंद उत्सव में शामिल हुए,,,जहां वे अलग अंदाज में नजर आए… इस मौके पर सीएम ने मंच से लोगों को भजन सुनाया… दरअसल सीएम मोहन पहले दीप प्रज्ज्वलित किया ….और बटुकों ने स्वस्तिक वचन का उच्चारण किया…जिसके बाद आनंद उत्सव का आगाज किया गया।

 

इस मौके पर सीएम ने उज्जैन प्रेस क्लब के साथियों के साथ तिल के लड्डू का वितरण किया….जहां एक तरफ झाबुआ के लोक कलाकार अपना काला दिखा रहे थे.. तो वही पुलिस कर्मी भी अपनी प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया… कहीं योग के माध्यम से लोगो को योग के लिए प्रेरित किया गया …साथ ही पारंपरिक धुनों पर कई युवा जाम थिरकते नजर आए… वहीं इस मौके पर सीएम खुद को रोक नहीं पाए और उन्होंने मंच से ‘गंगा तेरा पानी अमृत’ भजन सुनाया।

इस अवसर पर सीएम ने लाठी चलाने की कला का प्रदर्शन किया, साङी घुड़सवारी भी की जो जनता के बीच आकार्षण का केंद्र रही। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here