शहडोल में नेशनल हाइवे 43 पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, घटना सोहागपुर थाना क्षेत्र की है, जहां तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचला को रौंद्र दिया, जिससे बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई, वहीं इस घटना के बाद से लोगों में खासा आक्रोश फूट प़ड़ा और सड़कों पर चक्काजाम कर दिया, जिससे लोगों को आवाजाही करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
इस दौरान गुस्साए लोगों ने प्रशासन की लचर व्यवस्था पर सवाल उठाए और जमकर बवाल काटा, सड़क पर चक्का जाम रहा, वहीं पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद स्थिति को काबू किया। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।