अंबिकापुर के उदयपुर थाना क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, इस हादसे में वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई, दरअसल घटना बिलासपुर नेशनल हाइवे-30 की है, जहां तेज रफ्तार वाहन ने खड़े ट्रक में टक्कर मार दी, इस दौरान वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक तेज रफ्तार में वाहन अंबिकापुर से रायपुर जा रहा था, इसी बीच सड़क मार्ग पर ट्रक खड़ा था , तभी वाहन ने खड़े ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी, और वाहन चालक की घटना में मौके पर ही मौत हो गई, वहीं सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, वाहन में फंसे चालक के शव को 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया।