बलरामपुर में तेज रफ्तार वाहन ने एक शख्स की टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई, घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के नगर सेना कार्यालय के पास की बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक मृतक ट्रक चालक था और वो पैदल रास्ते से गुजर रहा था, इसी बीच पीछे से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने उसे ठोकर मार दी, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, लेकन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई
वहीं इस घटना पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।