बैतूल जिले के चिल्लोर-नहरपुर जोड़ पर भीषण सड़क हादसा हो गया, जहां तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को ठोकर मार दी, हादसे के बाद वाहन भी पलट गया, जबकि हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक बाइक सवार कालीघोड़ी गांव जा रहे थे, इसी बीच रास्ते में चिल्लोर-नहरपुर जोड़ पर आ रहे वाहन ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया, इस दौरान बाइक सवार एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें आनन फानन में अस्पताल ले जा रहा था लेकिन दोनों ने रास्तें में दम तोड़ दिया।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया ।