रायपुर में जमीन विवाद पर दो गुटों में विवाद हो गया, इसी बीच एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर गोली चला दी, गनिमत रही कि गोली किसी को नहीं लगी।
दरअसल मामला जमीन विवाद से जुड़ा है, यह मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के रवि नगर की है, जहां फजिया नाम की महिला ने रवि नगर रोड पर एक जमीन खरीदी थी और पटवारी अन्य कर्मचारियो के साथ उसी जमीन का सीमांकन करने पहुंचा था, इसी बीच एक शख्स आ गया, जिसने उस जमीन को खुद जमीन का मालिक बताया, जिसके बाद दोनों पक्षों में तू-मैं और नोकझोंक हुई, और जमकर विवाद शुरू हो गया, जिसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि विवाद मारपीट में आ गई, जिसके बाद हरदयाल सिंह ने लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग कर दी। वहीं मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, और फायरिंग करने वाली आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
फिलहाल पुलिस मामले में दोनों पक्षों से पूछताछ में जुट गई है
फायरिंग करने वाला हरदयाल ने कहा कि उसका भाई अपनी जमीन बेची होगी लेकिन इस जमीन को हमने नहीं बेची, वहीं हरदयाल ने जमीन के बाउड्री गेट पर ताला जड़ दिया था, जिसे महिला फाजियां ने तोड़ा था।
Post Views: 60