हिमाचल के कुल्लू जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जहां बस खाई में जा गिरी, घटना चालक समेत 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 38 से ज्यादा लोग घायल हो गए, हालांकि हादसे के बाद की रोंगटे खड़े करने वाली तस्वीरें भी सामने आई।
बस खाई में गिरने के बाद आनन-फानन में स्थानीय लोग पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद रेस्क्यू अभियान चलाया गया, स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दरअसल यह घटना शकेलहड़ गांव में हुआ, जब निजी बस मंडी से कुल्लू जिला जा रही थी, इसी बीच तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई, बस के खाई में गिरने से यात्रियों में चीख पुकार मच गई, इस हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि दो यात्रियों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, जबकि 35 लोग घायल हो गए, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है, वहीं गंभीर रूप से घायलों को शिमला रेफर किया गया
सिंगरौली में दर्दनाक हादसा, 2 मासूमों की जलकर मौत, आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं
RBI के नए गवर्नर होंगे संजय मल्होत्रा, 11 दिसंबर को संभालेंगे कमान, शक्तिकांत दास की लेंगे जगह