मध्य प्रदेश में नदी जोड़ों केन-बेतवा लिंक परियोजना’ पर सियासत गरमा गई है, दरअसल प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश के बयान पर पलटवार किया, उन्होंने कहा कि जयराम रमेश केन-बेतवा परियोजना पर जो बयान दिया, इसके पीछे का भाव राहुल गांधी का हैं, उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस को बताना होगा कि वह ‘बुंदेलखंड’ का ‘विकास’ चाहती है  या फिर ‘बुंदेलखंड’ का ‘विकास’ की विरोधी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जब हमारे संकल्प की पूर्ति होती है तब कांग्रेस के पेट में दर्द होता है, जयराम रमेश के इस बयान पर इसके पीछे का भाव राहुल गांधी और कांग्रेस का हैं, कांग्रेस का शब्द विकास का विरोधी है, कांग्रेस पार्टी ने बुंदेलखंड को दबाया, लेकिन नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद ही इस योजना को प्राथमिकता मिली है।

केन-बेतवा परियोजना पर जयराम रमेश का ट्वीट

दरअसल केन-बेतवा परियोजना पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने इस परियोजना को मध्यप्रदेश पन्ना टाइगर रिजर्व के लिए खतरा बताया था।

https://x.com/Jairam_Ramesh/status/1871764237233836107

जयराम रमेश ने लिखा कि ‘केन-बेतवा परियोजना से टाइगर रिजर्व का 10 फीसदी से ज्यादा मुख्य क्षेत्र जलमग्न होगा, जो न बाघों का आवास, बल्कि गिद्धों जैसी अन्य प्रजातियां नष्ट हो जाएंगी,  पारिस्थितिकी तंत्र 2 भागों में विभक्त हो जाएगा, 23 लाख से ज्यादा पेड़ काटे जाने हैं, कंस्ट्रक्शन के चलते गंभीर तौर पर व्यवधान उत्पन्न होगा, 3 सीमेंट फैक्ट्री की योजना बनाई जा रही है, जिसे लेकर सीएम मोहन यादव ने जयराम रमेश के बयान पर पलटवार किया।

सीधी में टूटा हाईटेंशन लाइन का टावर, 4 मजदूरों की मौत, कई जख्मी

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here