देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान की राजधानी जयपुर में पार्वती-कालिसिंध-चंबल-ईआरसीपी परियोजना की सौगात दी है, इस अवसर पर पीएम मोदी ने केंद्र और राज्य की 46 हजार करोड़ रुपये से अधिक विकास कार्यों (परियोजनाओं) का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

दरअसल राजस्थान में भजनलाल सरकार के एक साल पूरे हो चुके हैं, जिसके उपलक्ष्य में जयपुर में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, इस माध्यम से पहली बार राजस्थान-मध्य प्रदेश परियोजना के समझौते को सार्वजनिक किया गया, इस मौके पर कार्यक्रम में पीएम मोदी और राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा मौजूद रहे, साथ ही  केंद्रीय जल शक्ति मंत्री श्री सीआर पाटिल और मध्यप्रदेश के सीएम डॉक्टर मोहन यादव भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

कार्यक्रम में पीएम मोदी ने इस परियोजना में हुई देरी पर पूर्व की कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार बताया, उन्होंने कहा कि कांग्रेस इसका समाधान नहीं चाहा और राज्यों के बीच जल विवाद को बढ़ावा दिया। साथ ही कहा कि पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना मध्यप्रदेश-राजस्थान को ‘सुजलाम्-सुफलाम्’ बनाएगी।

उन्होंने कहा कि दोनों राज्य मध्यप्रदेश-राजस्थान और केंद्र सरकार के बीच अनुबंध सहमति पत्र यानी (मेमोरेंडम ऑफ एग्रीमेंट) हस्ताक्षरित (MoU) हुआ है, जो सामान्य, सहमति पत्र नहीं है, पीएम ने कहा कि आगामी कई दशकों तक यह याद रखा जाएगा, जिसे लेकर दोनों ही राज्यों की सरकार और जनता (प्रदेशवासी) सभी बधाई का पात्र हैं, प्रधानमंत्री मोदी ने आशा व्यक्त किया कि यह परियोजना बिना रुके आगे बढ़ता रहेगा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि नदियों के जुड़ने से बाढ़ और सूखा दोनों समस्याओं का हल संभव है, जिसे हम समझते हैं, पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना से दोनों प्रदेशों को सिंचाई और पेयजल को लेकर पर्याप्त पानी उपलब्ध होगा।
वहीं कार्यक्रम में मंच से सीएम मोहन यादन ने जनसभा को संबोधित किया, उन्होंने कहा यह जल का विवाद बीते 20 सालों से था, दोनों राज्य में जल की सौगात प्रधानमंत्री मोदी की वजह से पूरी हो सकी है।
साथ ही राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि, इससे राजस्थान के 21 जिलों को लाभा मिलेगा, जहां कि 2.5 लाख हेक्टेयर जमीन पर भी सिंचाई होगी। 

केंद्रीय मंत्री अमित शाह की सुरक्षा पर समीक्षा बैठक, नक्सल उन्मूलन पर फोकस !, 31 मार्च 2026 तक खत्म होगा नक्सलवाद ?

लोकसभा में ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ बिल आज होगा पेश, केंद्रीय कानून मंत्री पेश करेंगे विधेयक, बीजेपी ने जारी किया व्हिप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here