इन दिनों नई एक्शन फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है जो सिनेमा घरों में लोगों को खूब भा रही ही है, यह ‘फिल्म बॉक्स ऑफिस’ में रिकॉर्ड-तोड़ कमाई कर रही है, दुनियाभर में इस फिल्म की कमाई का आंकड़ा 400 करोड़ रुपये के पार कर चुकी है, दरअसल ‘पुष्पा 2’ का क्रेज दुनियाभर में देखा जा रहा है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म का पहला वीकेंड कंपलीट होने पर यह 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लेगी।
दरअसल ‘पुष्पा 2’ ने दूसरे दिन भी शानदार परफॉर्म किया, जो इसके पहले की मूवी ‘पुष्पा’ को भी पीछे छोड़ दिया है, जिससे यह अनुमान भी लगाया जा रहा है कि एक्टर अल्लू अर्जुन की यह सबसे बड़ी कमाई करने वाली मूवी बन गई है। दरअस ‘पुष्पा 2’ बॉक्स ऑफिस में दूसरे दिन सबसे अधिक कमाई वाली हिंदी मूवी बन गई है।