छत्तीसगढ़ में पेंड्रा में एक मंदिर के पास महिलाओं से लाखों की अनोखा ठगी का मामला सामने आया है, यह घटना मरवाही थाना क्षेत्र की बताई जा रही है, जहां ठगों ने दो महिलाओं को भगवान का साक्षात दर्शन कराने का झांसा दिया था, जिसके बाद महिलाएं उसके झांसे में आ गई और आरोपियों ने दोनों महिलाओं से पहने हुए गहनों को उतरवा कर पैदल चलने की बात कही थी, जिनके कहने पर महिलाएं अपने गहने उतारकर इन बदमाशों को दे दिया, वहीं गहना हाथा में आते ही आरोपी मौका पाकर फरार हो गए, इन गहनों की कीमत करीब 1 लाख रुपये बताई जा रही है
बाइक में सवार होकर आए थे तीनों ठग
जानकारी के मुताबिक तीनों ठग बाइक में सवार होकर आए थे, वहीं पीड़ित महिलाओं ने इसकी शिकायत थाने में की और पुलिस ने मामला दर्जकर लिया है, वहीं पुलिस CCTV फुटेज और अन्य माध्यमों से ठगों की तलाश में जुट गई है।