मध्य प्रदेश में विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर यानी आज सोमवार से शुरू हो रहा है, जिसे लेकर सरकार ने तैयारियां पूरी कर ली है।
इस सत्र में कुल 1766 सवाल लगाए गए हैं, जिसमें सत्ता और विपक्ष के विधायकों का सवाल शमिल हैं।
दरअसल इस बार 143 विधायकों ने सवाल लगाए हैं, जबकि इसके पहले पिछले मानसून सत्र में सवालों की संख्या 163 थी, इस विधानसभा के शीतकालीन सत्र में कुल 8 विधेयक पेश होंगे।
सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष
हालांकि विधानसभा सभा सत्र के पहले दिन कांग्रेस सदन में विपक्ष को घेरने की तैयारी में है और कई अहम मुद्दों को सदन में उठाएगी, इन मुद्दों में कानून व्यवस्था, खाद सकंट और ड्रग्स तस्करी मुख्य मुद्दा रहेगा, दरअसल राज्य सरकार ने सुशासन पर्व, जनकल्याण पर्व मनाने का ऐलान किया है, जिसे लेकर भी विपक्ष सवाल खड़ा करेगा, साथ ही लोकायुक्त और EOW के भ्रष्टाचार मामले में कार्रवाई को लेकर भी सरकार से जवाब मांगा जाएगा।