कोरोना काहर जारी

वैक्सीन लगवाने के लिए कर्मचारियों को मिलेगी छुट्टी

योगी आदित्यनाथ सरकार ने दिया आदेश

सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने प्रदेश के सरकारी और प्राइवेट कर्मचारियों को बड़ी राहत देते हुए टीकाकरण के दिन कर्मचारियों को एक दिन का अवकाश देने का फैसला लिया है. अब प्रदेश के सरकारी और प्राइवेट कर्मचारियों को टीकाकरण के दिन भागदौड़ से निजात मिल सकेगी. उत्‍तर प्रदेश पहला ऐसा राज्‍य है जिसने कर्मचारियों के हित में इस तरह का ऐतिहासिक फैसला लिया है.
CM योगी आदित्‍यनाथ के इस फैसले से कर्मचारियों में खुशी की लहर देखने को मिल रही है. जवाहर भवन इंदिरा भवन कर्मचारी महासंघ के महामंत्री सुशील कुमार बच्चा ने सीएम के इस फैसले का स्‍वागत करते हुए कहा कि राज्‍य सरकार के इस फैसले से हम सभी बेहद खुश हैं. टीकाकरण के दिन ए‍क दिन का अवकाश मिलने से कर्मचारियों को बड़ी राहत मिलेगी.
इसके साथ ही सीएम ने प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज समेत सभी चिकित्सा संस्थानों और सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में पर्याप्त संख्या में मेडिकल स्टाफ, आवश्यक औषधियों, मेडिकल उपकरणों, बैकअप सहित ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिये हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here