कर्नाटक विधानसभा चुनाव के परिणामों में बीजेपी की करारी शिकस्त पर मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई का बयान आ गया है. कर्नाटक के सीएम ने कहा, हम जनता के निर्णय को स्वीकार करते हैं. मैं इस हार की जिम्मेदारी लेता हूं. इसके कई कारण हैं. हम सभी कारणों का पता लगाएंगे और संसदीय चुनावों के लिए एक बार फिर पार्टी को मजबूत करेंगे.

बीजेपी की करारी शिकस्त

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के निर्णायक रुझानों में कांग्रेस 111 सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है और 25 सीटों पर पर आगे चल रही है. वहीं बीजेपी 50 सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है और 14 पर आगे चल रही है. वहीं जेडीएस 20 सीटों पर सिमटती दिख रही है.

PM के प्रयासों के बावजूद हम छाप नहीं छोड़ सके- बोम्मई

सीएम ने कहा, हम प्रधानमंत्री और पार्टी कार्यकर्ताओं सहित सभी के काफी प्रयासों के बावजूद छाप नहीं छोड़ पाए. हम आने वाले दिनों में जिम्मेदार विपक्ष के रूप में काम करेंगे. वहीं बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि हम पार्टी की हार के बारे में आत्ममंथन करेंगे. पार्टी कार्यकर्ताओं को चुनाव के इन परिणामों से परेशान होने की जरूरत नहीं है.

यह भी पढ़ें- कर्नाटक ने दिखाया कि देश को मोहब्बत अच्छी लगती है, बड़ी जीत के बाद बोले राहुल गांधी

‘लोकसभा चुनाव में हम वापसी करेंगे’

बोम्मई ने कहा कि हम विश्लेषण करेंगे कि हमसे कहां गलती हुई. हम विभिन्न स्तरों पर अपनी कमियों को देखेंगे, उन्हें ठीक करेंगे और इसे पुनर्गठित कर लोकसभा चुनाव में वापसी करेंगे. इससे पहले सीएम ने कहा था कि भारतीय जनता पार्टी इस चुनाव में अपनी छाप छोड़ने में विफल रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here