दक्षिण राज्य कर्नाटक में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना चुनावी शंखनाद कर दिया है। रैली में कांग्रेस पर हमला करते हुए पीएम ने कहा, कांग्रेस ने अब तक मुझे 91 गालियां दी हैं। कांग्रेस की गालियों की फेहरिस्त काफी लम्बी है। वो जिनता गालियां देंगे उतना ही कमल खिलेगा। कर्नाटक की जनता कांग्रेस की गालियों का जवाब वोट में बदल कर देगी।

डबल इंजन की सरकार जरूरी- PM

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, कर्नाटक को देश में नंबर वन राज्य बनाने के लिए यहां डबल इंजन सरकार का बने रहना बहुत जरूरी है। जब केंद्र की बीजेपी सरकार और राज्य की बीजेपी की सरकार की डबल शक्ति लगेगी और तब कर्नाटक को नंबर वन बनने से कोई नहीं रोक पाएगा।

‘कर्नाटक को नंबर एक राज्य बनाने का चुनाव’

पीएम मोदी ने कहा, कर्नाटक का यह चुनाव केवल 5 वर्ष के लिए सरकार बनाने मात्र का नहीं है, यह कर्नाटक को देश में नंबर वन राज्य बनाने का चुनाव है। ये विकसित भारत के लिए कर्नाटक की बड़ी भूमिका तय करने वाला चुनाव है और भारत विकसित तभी होगा जब कर्नाटक का कोना-कोना विकसित होगा।

‘हर साल 90 हजार करोड़ का निवेश आ रहा’

प्रधानमंत्री ने कहा कि, डबल इंजन सरकार से जो फायदा होता है उसका एक उदाहरण कर्नाटक में आया विदेशी निवेश है। बीजेपी सरकार की वजह से देश में विदेशी निवेश में रिकार्ड बढ़ोत्तरी हुई है। कांग्रेस की सरकार में हर साल 30 हजार करोड़ रुपए के आस-पास विदेशी निवेश कर्नाटक में आता था, बीजेपी की सरकार में अब हर साल करीब 90 हजार करोड़ रुपए का विदेशी निवेश कर्नाटक में आ रहा है।

मुझे 91 बार गालियां दी गई हैं- PM

इस चुनाव में भी कांग्रेस ने फिर से मुझे गालियां देने का काम शुरु कर दिया है। अब तक मुझे कांग्रेस के लोगों ने 91 बार अलग-अलग गालियां दी हैं। अगर कांग्रेस ने इतनी मेहनत सुशासन के लिए की होती तो आज कांग्रेस की ऐसी दुर्दशा ना होती।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here