कोरोना संकट के बीच रीवा के रामकृष्ण सिंधी धर्मशाला में व्यापारी महासंघ की तरफ से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया,इस मौके पर पूर्व मंत्री और रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल मौजूद रहे, कार्यक्रम में गरीब जरुरतमंद लोगों को खाद्यान्न वितरण किया गया, साथ ही बेसहारा पशुओं के लिए हरी घास और बिस्किट उपलब्ध कराई गई, इस संकट की घड़ी में मनुष्य समेत पशुओं का भी चिंतन रीवा व्यापारी संघ संवेदनशीलता को दर्शाता है,सभी के ऐसे प्रयास सराहनीय एवं प्रेरणादायीं हैं, इस मौके राजेंद्र शुक्ल के साथ सेमरिया विधायक के.पी त्रिपाठी, वरिष्ठ समाजसेवी सरदार प्रहलाद सिंह,पूर्व महापौर वीरेंद्र गुप्ता,कमलेश सचदेवा और परमजीत सिंह मौजूद रहें।