उत्तर प्रदेश में स्थानीय निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान आज जारी है। मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से ही लोग वोट डालना शुरू हो गये। पहले चरण में प्रदेश के 09 मंडलों के 37 जिलों में आज मतदान हो रहा है। इसके तहत 10 नगर निगमों, 104 नगर पालिका परिषदों और 276 नगर पंचायतों में प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज मतपेटियों में बंद हो जाएगा।
इससे पहले आज होने वाले मतदान में लखनऊ, सहारनपुर, मुरादाबाद, आगरा, झांसी, प्रयागराज, देवीपाटन, गोरखपुर और वाराणसी समेत 9 मंडलों के 37 जिलों में वोटिंग हो रही है। बुधवार सुबह ही पोलिंग पार्टियां रवाना कर दी गई थीं। पहले चरण में प्रदेश के करीब 2.40 करोड़ मतदाता 7593 पदों के लिए 44 हजार से अधिक उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।
मुख्यमंत्री योगी ने किया मतदान
सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ समेत अन्य मंत्रियों ने अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया. सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के कन्या प्राथमिक विद्यालय में वोट डाला. इस दौरान उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के रूप में शहरों को विकसित करने के लिए नगर निकाय के चुनाव हो रहे हैं. ईश्वर की कृपा से मौसम सुहावना है. मतदाता अच्छी सरकार चुनें. चुनाव शांति पूर्वक करवाने के लिए प्रशासन पूरी तरह है.
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने डाला वोट
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नगर निकाय चुनाव के लिए लखनऊ में वोट डाला. इस दौरान उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मैं सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि अपना वोट जरूर डालें और अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें.
दिग्गजों ने किया मतदान
आज मतदान करने वाले दिग्ग्जों में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, बसपा सुप्रीमो मायावती भी लखनऊ में वोट डालने पहुंचीं, वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक, पूर्व मंत्री डॉ सिद्धार्थनाथ सिंह, कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, बीजेपी और सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क समेत कई दिग्गजों ने अपने मतदान का प्रयोग किया।
यह भी पढ़ें- मणिपुर में आरक्षण के विरोध में भड़की हिंसा, सेना को संभालना पड़ा मोर्चा, कई जिलों में कर्फ्यू