वरिष्ठ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी महाराष्ट्र में कहा कि कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने उन्हें एक बार कांग्रेस में शामिल होने की सलाह दी थी, जिसके जवाब में उन्होंने कहा था कि वह उस पार्टी का सदस्य बनने के बजाय कुएं में कूद जाएंगे. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने दावा किया कि कांग्रेस के 60 साल के शासन में हुए कार्यों की तुलना में बीजेपी की सरकार ने पिछले 09 साल में दोगुना काम किया है.

…तो कुएं में कूदना पसंद करूंगा- गडकरी

केंद्र में मोदी सरकार के 09 साल पूरे होने के अवसर पर महाराष्ट्र के भंडारा में एक सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी में अपने शुरुआती दिनों को याद किया. उन्होंने पार्टी के अब तक के सफर को लेकर बात की. वरिष्ठ बीजेपी नेता ने कांग्रेस के दिवंगत नेता श्रीकांत जिचकर द्वारा दी गई सलाह को भी याद किया.

यह भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल में केद्रीय मंत्री के काफिले पर हमला, TMC कार्यकर्ताओं पर लगा आरोप

गडकरी ने कहा, जिचकर ने एक बार मुझसे कहा था-आप एक बहुत अच्छे पार्टी कार्यकर्ता और नेता हैं. यदि आप कांग्रेस में शामिल हो जाते हैं, तो आपका भविष्य बहुत उज्ज्वल रहेगा, लेकिन मैंने उनसे कहा था कि मैं कांग्रेस में शामिल होने के बजाय कुएं में कूद जाऊंगा, क्योंकि मेरा बीजेपी और उसकी विचारधारा में मजबूत भरोसा है तथा मैं इसके लिए काम करना जारी रखूंगा.

हमें भविष्य के लिए अतीत से सीखना चाहिए- गडकरी

गडकरी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की छात्र शाखा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के लिए काम करते समय युवावस्था में उनमें मूल्यों को स्थापित करने के लिए संघ की भी सराहना की. मंत्री ने कांग्रेस के बारे में कहा कि पार्टी बनने के बाद से कई बार टूट चुकी है. हमें अपने देश के लोकतंत्र के इतिहास को नहीं भूलना चाहिए. हमें भविष्य के लिए अतीत से सीखना चाहिए. अपने 60 वर्ष के शासन के दौरान कांग्रेस ने गरीबी हटाओ का नारा दिया, लेकिन अपने निजी लाभ के लिए उसने कई शैक्षणिक संस्थान खोले.

‘बीजेपी ने 9 साल में दोगुना काम किया’

गडकरी ने भारत को आर्थिक महाशक्ति बनाने के दृष्टिकोण के लिए प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की. उन्होंने कहा कि देश का भविष्य बहुत उज्ज्वल है. गडकरी ने कहा, कांग्रेस अपने 60 साल के शासन में जितना काम नहीं कर पाई, भाजपा सरकार ने उससे दोगुना काम पिछले नौ साल में किया है. केंद्रीय मंत्री ने याद किया कि कुछ दिन पहले जब वह उत्तर प्रदेश में थे, तब उन्होंने लोगों से कहा था कि 2024 के अंत तक उत्तर प्रदेश की सड़कें अमेरिका जैसी हो जाएंगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here