कोरोनाकाल में दो साल पहले पूरी दुनिया कोरोना वायरस का दंस झेला है, कुछ देश ऐसे भी हैं जो कंगाली के कागार पर पहुंच गए, दुनियाभर में महंगाई में भारी इजाफा हुआ है, ऐसे में भारत का एक पड़ोसी देश पाकिस्तान भी.. कांगाली की ओर जा रहा है, अब तो हद ही हो गई, पाकिस्तान की उम्मीदों को और झटका लगा, पहली बार डॉलर के मुकाबले पाकिस्तानी रुपया ..सबसे निचले पायदान पर पहुंच गया, डॉलर की बढ़ती कीमत साफ संकेत दे रही है.. कि पाकिस्तान का बंटाधार होना अब तय है, चीन, सऊदी अरब और वर्ल्ड बैंक ने हाथ पीछे खींच लिए हैं, महंगाई 7वें आसमान पर है, ऐसे बुरे हालात में पाकिस्तानी रुपया गोते.. लगा रहा है और रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ चुका है, डॉलर आउट ऑफ कंट्रोल.. हो गया है, बीते बुधार-गुरुवार को पाकिस्तान में एक डॉलर की कीमत 255 रुपये के पार पहुंच गई, महंगाई दर 25 प्रतिशत को पार करने की तरफ है, बीते 3 महीने में पाकिस्तान 5 अरब डॉलर का कर्ज भी ले चुका है, पाकिस्तान के दिवालिया होने की डंका खुद पाकिस्तानी मीडिया बजा रही है, ओपन मार्केट में डॉलर एकदम 12 रुपये महंगा हो गया, गुरूवार को ओपन करेंसी मार्केट में डॉलर 12 रुपये महंगा हुआ है, इसकी कीमतें रुपये रिकॉर्ड स्तर पर जा पहुंची।

गुजरात में पेपर लीक, जूनियर क्लर्क भर्ती परीक्षा रद्द, अभ्यर्थियों की बढ़ी मुश्किलें…।

IMF की शर्त के मुताबिक रुपया-डॉलर विनिमय दर पर अपना नियंत्रण समाप्त करने के ..सरकार के फैसले के बाद… पाकिस्तानी मुद्रा 9.61 फीसदी और 24.5 रुपये की गिरावट के साथ …अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 255.43 रुपये के रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया, 9 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट 30 अक्टूबर 1999 के बाद से सबसे अधिक थी, जब पाकिस्तानी करेंसी 9.4 फीसदी गिर गई थी, ऐसे में तंगहाल पाकिस्तान ने सांसदों को मिलने वाले फंड में 30 फीसदी तक का इजाफा किया, बीते बुधवार को इकॉनोमिक कोऑर्डिनेशन कमेटी ने इसका फैसला लिया।

दिल्ली-NCR में मौसम में बदलाव, हल्की बारिश का दौर जारी

आसमान छूती महंगाई से वहां का आवाम काफी परेशान है, खाने-पीने की वस्तुओं में लगातार इजाफा हो रहा है, बीते साल 2022-2023 की कीमतों की तुलना करें तो पाकिस्तान में खाद्य पदार्थों की कीमतें कई गुणा बढ़ी है, जहां साल 2022 में प्याज 36 रुपये किलो मिलता था, वो आज 220 रूपये किलो मिल रहा है, पाकिस्तान में चिकन 210 रूपये किलो मिलता था लेकिन आज 383 रूपया प्रति किलो से ज्यादा की हो गई है, दालों के दाम भी आसमान के भाव पहुंच गया है।
आसमान छूती महंगाई अब पाकिस्तान की कब्र खोदती नजर आ रही है, अलग कश्मीर बनाने की मांग करने वाले पाक पर अस्तित्व का संकट मंडराता जा रहा है।

ईरान में आए भूकंप के झटके, 7 की मौत, 400 से अधिक घायल, लोगों में दहशत…।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here