1 -प्रश्न- भारत के नए CDS कौन हैं

उत्तर – लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) अनिल चौहान

 

2- प्रश्न- नए CDS के सामने क्या चुनौतिंया होंगी ?

उत्तर- कई चुनौतियों के बीच 4 थिएटर कमांड्स बनाना होगा

 

3- प्रश्न- नए CDS पर क्या जिम्मेदारी होगी ?

उत्तर- दरअसल CDS के अधीन तीनों सेनाएं आती हैं यानी देश में CDS  को तीनों सेना- नौसेना और वायुसेना के बीच तालमेल बिठाना होगा, बेहतर कामकाज पर जोर देना होगा, सैन्य ताकत को और मजबूत करना होगा, उसकी जगह डिफ़ेंस एक्विजिशन काउंसिल यानी DAC  और डिफ़ेंस प्लानिंग कमीशन यानी DPC जैसे  अहम रक्षा मंत्रालय समूहों में होगी।

 

 4- प्रश्न- भारत का दूसरा CDS कौन ?

उत्तर- अनिल चौहान होंगे  देश के दूसरे CDS

 

 5- प्रश्न- भारत का पहला CDS कौन थे ?

उत्तर- देश का पहला CDS जनरल बिपिन रावत थे

 

6- प्रश्न: अनिल चौहान ने पढ़ाई कहां से की ?

उत्तर: राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) खड़गवासला और भारतीय सैन्य अकादमी (IMA ) देहरादून  से

 

7- प्रश्न- अनिल चौहान का कार्यकाल कितने साल का होगा ?

उत्तर- इनका कार्यकल 3 साल का होगा और 3 ज़िम्मेदारियां भी संभालेंगे

 

8- प्रश्न- अनिल चौहान सेना से कब रिटायर हुए थे ?

उत्तर- 31 मई 2021, लेफ़्टिनेंट जनरल अनिल चौहान सेना से रिटायर हुए थे

 

9- प्रश्न- नए CDS लेफ़्टिनेंट जनरल अनिल चौहान की उम्र क्या है?

उत्तर-  61 वर्ष

 

लेफ़्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) अनिल चौहान को भारत के नया CDS नियुक्त किया गया है, उन्हें CDS के रूप में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा, तीनों सेना में उन्हे सामंजस्य स्थापित करना होगा, भारत की सैन्य सक्ती को बढ़ाने की जिम्मेदारी होगी, लेफ़्टिनेंट जनरल अनिल चौहान  40 सालों से ज्यादा की  सैन्य सेवा के रूप से काम किया, वे कई कमांड संभाल चुके हैं, उन्होंने जम्मू-कश्मीर, पूर्वोत्तर राज्यों में आतंक निरोधी ऑपरेशन भी चलाया था, वे 1981 में भारतीय सेना के 11 गोरखा राइफ़ल्स में शामिल हुए थे, वे डायरेक्टर जनरल मिलिट्री ऑपरेशन के पद पर काम कर चुके हैं, 31 मई मई 2021 को सेना से रिटायर हुए थे, दरअसल पहले और दूसरे यानी देश के पहले CDS सीडीएस जनरल बिपिन रावत उत्तराखंड से थे और नए CDS अनिल चौहान भी यहीं से हैं, अनिल चौहान तीन जिम्मेदारिया संभालेंगे, पहला CDS की ज़िम्मेदारी, दूसरी चेयरमैन, चीफ़ ऑफ़ स्टॉफ़ कमेटी और तीसरी सचिव, डीएमए की ज़िम्मेदारी, डीएमए यानी डिपार्टमेंट ऑफ़ मिलिट्री अफ़ेयर्स, ये रक्षा मंत्रालय के तहत आने वाला सैन्य मामलों का विभाग है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here