देश की राजधानी में जंतर-मंतर पर पहलवानों के धरना-प्रदर्शन में शामिल होने के लिए किसानों ने प्रदर्शन कर पुलिस के बैरिकेड्स को तोड़ दिया। बीते दिन धरना स्थल पहुंचकर किसान संगठनों और खाप पंचायतों के प्रतिनिधियों ने पहलवानों के धरने को समर्थन दिया था, जिसके बाद आज बड़ी संख्या में किसान धरना स्थल पहुंचे हैं।

पहलवानों की अपील के बाद जंतर-मंतर पहुंचे किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया और दिल्ली पुलिस के लगाए को भी कार्यकर्ताओं ने तोड़ते हुए धरनास्थल की ओर कूच कर गये।

यह भी पढ़ें- “अभी नस्ल खत्म नहीं हुई है, अतीक का यह बेटा अली अभी जिंदा है”…यूपी पुलिस को ​ट्विटर पर मिली धमकी

यह भी पढ़ें- माफिया अतीक की पत्नी भी बनी माफिया, ‘शाइस्ता परवीन के साथ रहते हैं शूटर’

बृजभूषण शरण ने की थी अपील

इससे पहले भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण ने एक दिन पहले किसान नेताओं से पहलवानों के विरोध का समर्थन करने की ‘गलती’ नहीं करने और इसके बजाय जांच के नतीजे का इंतजार करने का आग्रह किया था।कैसरगंज के भाजपा सांसद सिंह ने फिर से दावा किया कि वह निर्दोष हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें निशाना बनाया गया, क्योंकि उन्होंने पहलवानों के लिए चयन प्रक्रिया में कई सुधार किए थे।

यह भी पढ़ें- अमृतसर में एक और धमाका, स्वर्ण मंदिर के पास दहशत का माहौल, आतंकी एंगल से पुलिस का इंकार

किसानों ने केंद्र सरकार को दिया अल्टीमेटम

दरअसल, किसान नेताओं ने पहलवानों के मामले में केंद्र सरकार को 15 दिन का अल्टीमेटम देते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है। रविवार को किसान नेताओं ने जंतर-मंतर पहुंचकर यौन उत्पीड़न के आरोपों में घिरे WFI के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करने की मांग रखी। उन्होंने चेतावनी दी थी कि अगर 15 दिनों के भीतर बृजभूषण को गिरफ्तार नहीं किया गया तो वह बड़ा आंदोलन करेंगे। किसान नेताओं के समर्थन पर धरने पर बैठे पहलवानों ने उनका आभार जताया था। पहलवानों ने कहा कि किसानों के समर्थन से उनका हौंसला और मजबूत हुआ है।

पहलवानों की अपील पर कैंडल मार्च

पहलवान बजंरग पूनिया ने देशवासियों को रविवार शाम को महिला पहलवानों को न्याय दिलाने के लिए कैंडल मार्च निकालने की अपील की थी। इस अपील पर देश के कई राज्यों में देर शाम कैंडल मार्च निकाला गया। इस मार्च में बड़ी संख्या में महिलाओं और लड़कियों ने हिस्सा लिया और आरोपी बृजभूषण की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। महिला पहलवान साक्षी मलिक ने ट्विटर पर कैंडल मार्च की कुछ तस्वीरें शेयर कीं।

23 अप्रैल से जारी है पहलवानों का धरना

23 अप्रैल से एक बार फिर देश के शीर्ष पहलवान धरने पर बैठे हैं। 21 अप्रैल को बृजभूषण के खिलाफ कनॉट प्लेस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी। 7 पहलवानों द्वारा की गई इस शिकायत में एक नाबालिग पहलवान भी शामिल है। सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ 2 FIR दर्ज की थीं। पहलवानों ने ऐलान किया है कि जब तक बृजभूषण को गिरफ्तार नहीं किया जाता, उनका धरना जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें- फिर क्रैश हुआ वायुसेना का लड़ाकू विमान, मकान की छत पर गिरा मिग-21, 4 ग्रामीणों की मौत, पायलट सुरक्षित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here